उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सदस्यों के आरोपों को अध्यक्ष और सचिव ने बताया निराधार, बोले- चल रही एसोसिएशन को तोड़ने की साजिश - मसूरी समाचार

प्रेसवार्ता में एसोसिएशन के अध्यक्ष हुकुम सिंह रावत ने कहा कि उन पर लगाये गए सभी आरोप निराधार हैं.जो उन पर आरोप लगा रहे हैं वे एसोसिएशन के सदस्य नहीं हैं.

चल रही एसोसिएशन को तोड़ने की साजिश

By

Published : Sep 8, 2019, 2:25 PM IST

मसूरीः टैक्सी कार ओनर एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा लगाए गए आरोपों का अध्यक्ष और सचिव ने खंडन किया है. उन्होंने कहा कि उन पर लगाये गए सभी आरोप निराधार हैं. उन्होंने कहा कि जो उन पर आरोप लगा रहे हैं वे एसोसिएशन के सदस्य नहीं हैं.

चल रही एसोसिएशन को तोड़ने की साजिश

प्रेसवार्ता में एसोसिएशन के अध्यक्ष हुकुम सिंह रावत ने कहा कि उन्होंने पिछले 22 सालों से अध्यक्ष पद की कुर्सी को संभाल रखा है.वह अपने सदस्यों के सहयोग से एसोसिएशन के विकास के लिए सदैव कार्य करते रहते हैं.

वहीं.उन्होंनें कहा कि स्कूटी संचालन को लेकर सरकार द्वारा परमिट दिए जा रहे हैं.ऐसे में वह उनको रोकने का काम नहीं कर सकते, परंतु जो स्कूटी प्राइवेट में चल रही है.उनको लेकर उनके द्वारा उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर रोकने की मांग की गई है.

एसोसिएशन के सचिव सुंदर सिंह पंवार ने कहा कि जो लोग उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं.वे एसोसिएशन के सदस्य नहीं है.उनके द्वारा एसोसिएशन को तोड़ने की कोशिश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details