देहरादून: उत्तराखंड में गली-गली घूमती पुलिस लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की सलाह दे रही है. इस दौरान कई जगह पुलिस सख्ती कर रही है तो कुछ लोगों का विरोध भी पुलिस को झेलना पड़ रहा है. लेकिन पुलिस की इस गश्त के दौरान देहरादून में राजपुर पुलिस के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसकी उम्मीद भी उन्होंने नहीं की थी.
दरअसल, हर रोज की तरह पुलिस शिप्रा विहार कॉलोनी में गश्त करने निकली तो यहां के लोगों ने पुलिस का जोरदार स्वागत किया. लोगों ने सड़क पर आकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए फूलों की बौछार की. इस दौरान पुलिसकर्मियों को उनके काम के लिए लोगों ने शुक्रिया भी अदा किया. खास बात ये थी कि कॉलोनी की महिलाएं, बड़े और बच्चों ने भी पुलिस के सम्मान के इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
कॉलोनी वासियों ने कहा कि पुलिस अपनी ड्यूटी का बेहतर तरीके से निर्वहन कर रही है और आम लोगों के लिए उनका समर्पण बेहद सराहनीय है और इसीलिए हम सभी ने मिलकर उनका स्वागत किया है.