ऋषिकेश:नगर निगम महापौर अनिता ममगाईं ने देहरादून रोड स्थित कोतवाली में निगम की ओर से लगवाए सीसीटीवी का औचक निरीक्षण किया. सीसीटीवी कैमरों के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम पर उन्होंने तैनात पुलिसकर्मियों से आवश्यक जानकारियां भी जुटाई.
ज्ञात हो कि शहर में सभी प्रमुख चौराहों, तिराहों और मुख्य मार्गों पर सीसीटीवी लगाए गए हैं. इस अवसर पर महापौर ने कहा कि अपराधियों पर नकेल कसने में निगम की ओर से लगवाए गए इन कैमरों से सहयोग मिलेगा. इसके साथ ही पुलिस की इस तीसरी आंख का बड़ा महत्व है और कई बड़े अपराधों के हल में इन कैमरों की मदद मिलती है.
रविवार को हुई हल्की बूंदाबांदी और कड़क सर्दी के बावजूद शहर की प्रथम नागरिक महापौर अनिता ममगाईं कोतवाली पहुंची. जहां उन्होंने सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया. कोतवाली प्रभारी रितेश शाह की कार्यप्रणाली से बेहद प्रभावित नजर आईं.