उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: नामांकन के अंतिम दिन कहीं जमा हुए प्रपत्र, तो कहीं बरपा हंगामा - Three Level Panchayat Elections

पंचायत चुनाव के नामांकन पत्र जमा करने के लिए तय की गई अंतिम तिथि के दिन सितारगंज, डोइवाला और कालाढूंगी में भारी संख्या में प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए. साथ ही कई जगहों पर कुछ नामांकन पत्र जमा ना हो पाने चलते गुस्साएं प्रत्याशियों का हंगामा भी देखने को मिला.

नामांकन के अंतिम दिन कहीं जमा हुए प्रपत्र तो कहीं हुआ हंगामा.

By

Published : Sep 24, 2019, 10:16 PM IST

सितारगंज/डोइवाला/कालाढूंगी: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन सितारगंज, डोइवाला और कालाढूंगी में भारी संख्या में प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए. वहीं, सितारगंज में देरी के चलते कुछ प्रत्याशियों के नामांकन पत्र जमा नहीं हो पाए. जिसके चलते गुस्साएं प्रत्याशियों ने ब्लाक कार्यालय पर जमकर हंगामा किया. साथ ही कालाढुंगी में कुछ दबंग एक प्रत्याशी के प्रपत्र उड़ा ले गए. जिसके बाद विकास खंड में भी हंगामा देखने को मिला.

पंचायत चुनाव में नामांकन का अंतिम दिन.

बता दें कि पंचायत चुनाव के नामांकन पत्र जमा करने के लिए बीते 20 सितंबर से 24 सितंबर तक की तिथि निर्धारित की गई थी. इसी क्रम में डोइवाला विकासखंड के अंतर्गत ग्राम प्रधान के 36 पदों के लिए 166 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए गए. वहीं, क्षेत्र पंचायत के 40 पद के लिए 164 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए. साथ ही वार्ड सदस्यों के 386 पदों के लिए 675 वार्ड सदस्यों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं.

वहीं, कालाढूंगी के विकास खंड कोटाबाग में ग्राम प्रधान की 56 सीटों के लिए 214 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल कराया है. क्षेत्र पंचायत सदस्य की 30 सीटों के लिए 101 प्रत्याशियों ने और सदस्य ग्राम पंचायत के 464 पदों के लिए 267 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कराया है.

ये भी पढ़े:इंडस्ट्रियल समिट के चलते कांग्रेस का बीजेपी पर हमला, बोले- निवेश लाने में सरकार फेल

उधर, सितारगंज में नामांकन दाखिले के अंतिम दिन ग्राम प्रधान पद के कुछ दावेदार देरी से ब्लाक कार्यालय पहुंचे जिसके चलते उनके नामांकन पत्र जमा नहीं हो पाएं. जिसके चलते गुस्साएं प्रत्याशियों ने मौके पर ही जमकर हंगामा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details