विकासनगरः कोतवाली पुलिस के एक सिपाही पर जानलेवा हमले करने वाले भू माफिया अब तक नहीं पकड़े गए. कई घंटे बीत जाने के बाद भी कोतवाली पुलिस की पकड़ से ट्रैक्टर चालक अभी भी दूर है. गौर हो की शनिवार तड़के कोतवाली विकासनगर क्षेत्र के ढकरानी में यमुना नदी से अवैध खनन रोकने पर ट्रैक्टर पर सवार खनन माफिया ने एक पुलिसकर्मी को टक्कर मारकर घायल कर दिया था, बल्कि सिपाही पर ट्रैक्टर ट्राली चढ़ाने का प्रयास भी किया था.
यह भी पढ़ेंः विकासनगरः खनन माफिया ने सिपाही पर चढ़ाई ट्रैक्टर-ट्रॉली