रुद्रप्रयाग: केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के अंतर्गत भीरी-मक्कू-चोपता तुंगनाथ मार्ग पर मनरेगा के तहत सरोवर (तालाब) बनाया जा रहा है. इसके बनने से इस क्षेत्र को पर्यटन से जोड़कर स्थानीय स्तर पर ही आजीविका संवर्द्धन के अवसर भी उपलब्ध हो सकेंगे.
तुंगनाथ मार्ग पर बन रहा सरोवर, पर्यटन के साथ देगा रोजगार
आजीविका संवर्द्धन को लेकर तुंगनाथ मार्ग पर सरोवर बनाया जा रहा है. उम्मीद है कि इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा.
पढ़ें:जनरल-ओबीसी कर्मचारी संगठन ने दीपक जोशी के खिलाफ जांच पर जताया ऐतराज
जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर ने बताया कि मक्कूमठ से करीब दस किमी की दूरी पर स्थित यह स्थान वन पंचायत मक्कू में है. कुल प्रस्तावित 98.83 लाख रुपए की लागत से तैयार किए जाने वाले इस सरोवर से जहां एक ओर पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, वहीं दूसरी ओर स्थानीय स्तर पर आजीविका के भी अवसर उपलब्ध होंगे. सरोवर को आकर्षक बनाने की भी योजना है. सरोवर के चारों ओर फुलवारी, रेलिंग, इंस्पेक्शन वे, वन्य जीवों के संरक्षण के लिए चरी, नाद निर्माण, वन देवता स्थल पर सौंदर्यीकरण आदि कार्य किए जाने प्रस्तावित हैं. सरोवर बनने से स्वीमिंग पूल व नौकायन से पर्यटन द्वारा आवागमन के पश्चात आय की बेहतर संभावनाएं हैं. इसके अलावा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित समूहों को हटों एवं ढाबों के निर्माण से भी आय प्राप्त होगी.