उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में 'द कश्मीर फाइल्स' की शूटिंग जारी, बनाया जा रहा लाल चौक का सेट - मसूरी न्यूज

उत्तराखंड सरकार की प्रदेश को फिल्मों के शूटिंग के लिए बढ़ावा देने की कोशिश रंग ला रही है. जी हां यहां इस वक्त शूटिंग के लिए दो बड़े अभिनेता पहुंचे हैं. इनमें से एक हैं मशहूर मिथुन चक्रवर्ती. वहीं, दूसरे हैं जाने-माने अभिनेता अनुपम खेर.

mussoorie
मसूरी में चल फिल्म की शूटिंग

By

Published : Dec 20, 2020, 9:41 PM IST

Updated : Dec 20, 2020, 10:11 PM IST

मसूरी:जाने माने फिल्मी कलाकार मिथुन चक्रवर्ती इन दिनों उत्तराखंड में हैं. दरअसल, फिल्म 'द ताशकंद फाइल्स' से सुर्खियां बटोर चुके फिल्मकार विवेक रंजन अग्निहोत्री अब फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' बना रहे हैं. यह फिल्म कश्मीरी हिंदुओं पर आधारित है. फिल्म की शूटिंग रविवार को मसूरी में एक बार फिर शुरू हुई. यहां के सिस्टर बाजार को कश्मीर दिखाते हुए शूटिंग की गई. फिल्म में अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती और अनुपम खेर मुख्य किरदार निभा रहे हैं.

मसूरी में ‘द कश्मीर फाइल्स’ की शूटिंग

फिल्म में मशहूर फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती और ‘महाभारत’ में दुर्योधन का रोल अदा करने वाले पुनीत इसर के साथ कई फिल्मी कलाकार पल्लवी जोशी, अतुल श्रीवास्तव, प्रकाश बेलावादी दर्शन कुमार, मृणाल कुलकर्णी, और चिनमय मंदलेकर शूटिंग के दौरान शाॅट दिए. इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों की कहानी दिखाई जा रही है. वहीं, फिल्म के लिए स्पेशल स्कूल वैन भी तैयार की गई है जिस पर कश्मीरी पंडित पर हमला करते हुए दिखाया गया है.

पढ़ें-शूटिंग के लिए मसूरी पहुंचे अनुपम खेर ने रस्किन बॉन्ड से की मुलाकात

फिल्म की शूटिंग रविवार को सुबह मसूरी छावनी परिषद स्थित एक कोठी में शुरू हुई जो देर शाम तक चलती रही. वहीं, मसूरी के ऐतिहासिक गांधी चौक को कश्मीर का लाल चैक दिखाने के लिए सेट बनाया जा रहा है. जिसको लेकर दिन रात काम चल रहा है. माना जा रहा कि मंगलवार या बुधवार को लाल चौक पर शूटिंग की जाएगी. वहीं, इसको लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा भी पूरी तैयारी की गई है.

पढ़ें-स्विट्जरलैंड से कम खूबसूरत नहीं है उत्तराखंड का औलीः विशाल भारद्वाज


वहीं, दूसरी ओर अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती फ़ुरसत के कुछ पल निकालकर मसूरी की हसीन वादियों के साथ छावनी परिषद दिखने वाले हिमालय श्रृंखला और विंटर लाइन को देखकर काफी मंत्र मुग्ध हुए. जबकि, अनुपम खेर ने विंटर लाइन के साथ सेल्फी भी ली. सूत्रों ने बताया कि अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती के साथ अन्य कलाकार कहते हैं कि मसूरी का प्राकृतिक सौंदर्य विदेशों से कम नहीं है और ऐसे में मसूरी में शूट करने का अपना ही अलग आनंद है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि सरकार द्वारा फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिए दी जा रही छूट और सुविधाओं से उत्तराखंड में बाॅलीबुड के कई प्रोड्यूसर और डायरेक्टर रुख कर रहे हैं, जिससे प्रदेश को फायदा पहुंचेगा.


उधर, शनिवार को फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की तबीयत खराब, हो गई थी. मिथुन चक्रवर्ती को उल्टी और दस्त की शिकायत होने के बाद मसूरी उप चिकित्सालय की डॉक्टरों की टीम मिथुन चक्रवर्ती की जांच के लिए मसूरी स्थित सवाय होटल पहुंची. डॉक्टर ने उन्हें कुछ जरूरी दवाई दी थी और आराम करने को कहा था. वहीं, अब अभिनेता स्वस्थ्य बताए जा रहे हैं.

Last Updated : Dec 20, 2020, 10:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details