विकासनगरः जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष और जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने उत्तराखंड को केंद्र शासित प्रदेश बनाने की मांग की है. उनका कहना है कि जब न्यायालय से ही सब कुछ होना है तो फिर उत्तराखंड को केंद्र शासित राज्य क्यों नहीं बना दिया जाए.
रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि वैसे तो पूर्ववर्ती सरकारों के समय से ही कर्मचारियों व आम जनों का शोषण होता आया है. वहीं, त्रिवेंद्र सरकार के कार्यकाल की बात की जाए तो प्रदेश के कर्मचारियों और आमजन को इन ढाई सालों के कार्यकाल में सरकार से न्याय पाने की उम्मीद में सिर्फ ठोकरें और कोरे आश्वासन ही मिले हैं.