देहरादून:नगर निगम के नए वार्डों में इस महीने 65 हजार एलईडी लगाने का काम शुरू हो जायेगा. नगर निगम और ईईएसएल कंपनी के बीच एमओयू साइन हो चूका है. कंपनी को छह महीने के भीतर नए वार्डों में एलईडी लगाने के लिए कहा गया है. नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे के मुताबिक एलईडी से एक ओर जहां बिजली की खपत कम होगी. वहीं, नगर निगम की बचत भी होगी. इसके अलावा ईईएसएल कंपनी ही एलईडी का अगले सात साल तक मेंटेन भी करेंगी.
ईईएसएल कंपनी के साथ नगर निगम का एक एमओयू साइन फरवरी में होना था और मार्च से एलईडी लगाने का काम शुरू होना था, लेकिन लॉकडाउन लगने के कारण एमओयू साइन होने में होने में समय लग गया है. अब कम्पनी के साथ एमओयू साइन होने के बाद नए वार्डो में एलईडी लगनी शुरू हो जाएगी. नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि ईईएसएल कंपनी के साथ नगर निगम का एक एमओयू साइन हुआ है. इसमें यह व्यवस्था है कि नए वार्डों में 65 हजार एलईडी लगाई जाएगी.