विकासनगरः भारत संवैधानिक संरक्षण मंच के बैनर तले हथियारी विद्युत परियोजना के विस्थापितों ने अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर विकासनगर तहसील में अनिश्चितकालीन धरना दिया.
बता दें कि भारत संवैधानिक संरक्षण मंच वर्ष 2016 से हथियारी विद्युत परियोजना के विस्थापितों को ब्याज सहित अनुग्रह राशि के भुगतान, गन्ना और धान का भुगतान, मटोगी गांव में चारागाह की जमीन को कब्जा मुक्त कराने की मांग को लेकर आंदोलित हैं. लेकिन शासन-प्रशासन की ओर से अभी तक कोई भी आश्वासन नहीं मिला है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2016 से विस्थापितों को अनुग्रह राशि का भुगतान नहीं हुआ है, जो कि एसडीएम के खाते में जमा है.