उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तीन सूत्रीय मांगों को लेकर विस्थापितों का अनिश्चितकालीन धरना जारी

विकासनगर तहसील में हथियारी विद्युत परियोजना के विस्थापितों का तीन सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना जारी है.

Indefinite picket continues
Indefinite picket continues

By

Published : Mar 1, 2021, 9:18 PM IST

विकासनगरः भारत संवैधानिक संरक्षण मंच के बैनर तले हथियारी विद्युत परियोजना के विस्थापितों ने अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर विकासनगर तहसील में अनिश्चितकालीन धरना दिया.

बता दें कि भारत संवैधानिक संरक्षण मंच वर्ष 2016 से हथियारी विद्युत परियोजना के विस्थापितों को ब्याज सहित अनुग्रह राशि के भुगतान, गन्ना और धान का भुगतान, मटोगी गांव में चारागाह की जमीन को कब्जा मुक्त कराने की मांग को लेकर आंदोलित हैं. लेकिन शासन-प्रशासन की ओर से अभी तक कोई भी आश्वासन नहीं मिला है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2016 से विस्थापितों को अनुग्रह राशि का भुगतान नहीं हुआ है, जो कि एसडीएम के खाते में जमा है.

ये भी पढ़ेंःमार्च की शुरुआत में फिर बढ़े गैस के दाम, कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

वहीं, भारत संवैधानिक संरक्षण मंच के संयोजक दौलत कुंवर ने कहा कि हथियारी विद्युत परियोजना के विस्थापितों को अनुग्रह राशि का भुगतान नहीं हुआ है और साथ ही गन्ना और धान का भुगतान भी नहीं हुआ है. वहीं मटोगी ग्राम पंचायत में चारागाह की जमीन पर बाहरी व्यक्तियों द्वारा कब्जा किया गया है. वह भी कब्जा मुक्त होना चाहिए. जब तक मांगों पर कार्रवाई नहीं होती, धरना जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details