विकासनगर: विकासखंड कालसी का हईया-अलसी मोटर मार्ग इन दिनों जर्जर हालत में है. इस कारण इस सड़क मार्ग पर आए दिन दोपहिया वाहन चालक चोटिल हो रहे हैं. वहीं, ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग से हईया अलसी मोटर मार्ग को जल्द दुरुस्त कराने की मांग की है.
हईया-अलसी मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त दरअसल, हईया-अलसी मोटर मार्ग लगभग 5 किलोमीटर लंबा है. इस मोटर मार्ग से क्षेत्र के 4 गांव की लगभग 2 हजार से अधिक की आबादी जुड़ती है. किसान इस मार्ग से अपनी नकदी फसलें और रोजमर्रा की खरीदारी करने के लिए विकासनगर व साहिया मंडी पहुंचते हैं. कई बार इस मार्ग से दोपहिया वाहन चालक चोटिल भी हुए हैं. इस मार्ग पर जगह-जगह खाइयां कटी हुई हैं तो कहीं-कहीं पत्थर बिखरे पड़े हैं.
ये भी पढ़ें: किसान महापंचायत में सरकार की खामोशी पर बोले राकेश टिकैत, कोई प्लान बना रही होगी
इसके अलावा ये मार्ग संकरा भी है. मार्ग पर बने स्क्रबर भी टूट चुके हैं, जिससे आए दिन दुर्घटना होने का भय बना रहता है. लोक निर्माण विभाग की अनदेखी ग्रामीणों पर भारी पड़ सकती है. ग्राम प्रधान बबीता देवी ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को पत्र भेजकर मार्ग को दुरुस्त कराने के लिए अवगत कराया गया है.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार DM ने किया पेशवाई मार्ग का निरीक्षण, जल्द कार्य पूरा करने के आदेश
ग्रामीण कृपाराम बिष्ट व महेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि ये मार्ग आए दिन हादसों को दावत दे रहा है. कई बार दोपहिया वाहन चालक गिर कर चोटिल हो चुके हैं. वहीं चौपहिया वाहनों से भी दुर्घटनाएं होने की आशंका बनी रहती है. ग्रामीणों ने मांग की है कि इस मार्ग का जल्द सुधारीकरण और डामरीकरण किया जाए, जिससे दुर्घटनाएं घटित ना हों.