देहरादून: थाना रायपुर क्षेत्र में एक युवती ने एक युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़िता का आरोप है कि सगाई के बाद युवक ने उसके साथ रेप किया. साथ ही शादी के लिए 10 लाख रुपए दहेज की मांग करने के आरोप में युवक सहित उसके माता-पिता और भाई-भाभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
रायपुर निवासी युवती ने शिकायत दर्ज कराई है कि 16 जनवरी 2020 को उसकी सगाई राहुल मेहरा निवासी धर्मपुर के साथ हुई थी. सगाई होने के बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी और मिलना-जुलना शुरू हो गया. आरोपी एक दंत क्लीनिक में डॉक्टर के पास रिसेप्शन पर नौकरी करता है. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने क्लीनिक में बुलाकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया. पीड़िता का आरोप है कि युवक ने उसे अलग-अलग जगह बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
पढ़ें-जमीन दिलाने के नाम पर सिपाही से धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार