देहरादून:मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बुधवार को सचिवालय स्थित मुख्य निर्वाचन कार्यालय (Chief Electoral Office) में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित किए जाने हेतु अब से एक साल में चार अर्हता तिथियां नियत की गयी हैं. इसके बाद अब से वर्ष में 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई तथा 01 अक्टूबर के आधार पर निर्वाचन नामावली में नाम सम्मिलित किया जा सकता है.
उत्तराखंड में निर्वाचन आयोग की तरफ से युवाओं को वोटर लिस्ट में नाम शामिल करने के लिए अब और भी ज्यादा मौके दिए जा रहे हैं. अब तक केवल साल में एक बार ही वोटर लिस्ट में नाम शामिल करने का प्रावधान था, लेकिन अब साल में 4 बार युवाओं के पास वोटर लिस्ट में अपना नाम जोड़ने का मौका होगा. निर्वाचन आयोग की तरफ से आज राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की गई इस दौरान चुनाव से पहले राजनीतिक दलों के सुझाव भी लिए गए.