उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वोटर लिस्ट में नाम शामिल कराने के लिए साल में मिलेंगे चार मौके, निर्वाचन आयोग ने युवाओं को दी राहत - Voter list

उत्तराखंड में निर्वाचन आयोग (Election Commission) की तरफ से युवाओं को वोटर लिस्ट में नाम शामिल करने के लिए अब और भी ज्यादा मौके दिए जा रहे हैं. अब तक केवल साल में एक बार ही वोटर लिस्ट में नाम शामिल करने का प्रावधान था, लेकिन अब साल में 4 बार युवाओं के पास वोटर लिस्ट (Voter list) में अपना नाम जोड़ने का मौका होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 3, 2022, 7:27 PM IST

देहरादून:मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बुधवार को सचिवालय स्थित मुख्य निर्वाचन कार्यालय (Chief Electoral Office) में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित किए जाने हेतु अब से एक साल में चार अर्हता तिथियां नियत की गयी हैं. इसके बाद अब से वर्ष में 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई तथा 01 अक्टूबर के आधार पर निर्वाचन नामावली में नाम सम्मिलित किया जा सकता है.

उत्तराखंड में निर्वाचन आयोग की तरफ से युवाओं को वोटर लिस्ट में नाम शामिल करने के लिए अब और भी ज्यादा मौके दिए जा रहे हैं. अब तक केवल साल में एक बार ही वोटर लिस्ट में नाम शामिल करने का प्रावधान था, लेकिन अब साल में 4 बार युवाओं के पास वोटर लिस्ट में अपना नाम जोड़ने का मौका होगा. निर्वाचन आयोग की तरफ से आज राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की गई इस दौरान चुनाव से पहले राजनीतिक दलों के सुझाव भी लिए गए.

पढ़ें-तालाब से निकलकर मंदिर में जा घुसा मगरमच्छ, 10 घंटे बाद पहुंची वन विभाग की टीम

बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन विधि (संशोधन) अधिनियम-2021 के अधीन लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1950 के सुसंगत नियमों में दिनांक 30 दिसम्बर, 2021 की अधिसूचना के द्वारा परिवर्तन करते हुए निर्वाचक नामावली प्रमाणीकरण के लिए स्वैच्छिक आधार पर सभी निर्वाचकों से आधार संग्रह किया जाए, जिस हेतु नया प्रारूप 6ख जारी किया गया है.

उन्होंने बताया कि आधार संख्या संग्रह करने का उद्देश्य निर्वाचकों की पहचान स्थापित करना और निर्वाचक नामावली मे प्रविष्टियों का प्रमाणीकरण तथा एक ही व्यक्ति के नाम एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्र या एक ही निर्वाचन क्षेत्र में एक से अधिक बार के पंजीकरण की पहचान करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details