बागेश्वर/थराली/लक्सर/रुद्रप्रयाग:देश में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए 19 मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था. जिसके समर्थन में आज देशभर में लोग अपनी घरों में रहे. जिसका असर देश के विभिन्न हिस्सों में सड़कों पर देखने को मिला. आज पूरे देश के साथ साथ उत्तराखंड की सड़कों पर भी सन्नाटा पसरा है. इस दौरान सभी दुकान, मॉल, होटल, मंदिर समेत सभी पब्लिक प्लेस पूरी तरह से बंद हैं.
जनता कर्फ्यू का असर बागेश्वरकी सड़कों पर भी देखने को मिला. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए आज प्रधानमंत्री ने देशवासियों से जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था. पीएम ने सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक इमरजेंसी सेवाओं को छोड़ कर अन्य सभी लोगों से घरों से बाहर ना निकलने की अपील की थी.
जनता कर्फ्यू का असर बागेश्वर में पूरी तरह से देखने को मिला. सड़कें पूरी तरह खाली हैं, बाजार पूरी तरह से बंद हैं. सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. सुबह से ही सभी टैक्सी स्टैंड व सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है.