देहरादून: महामारी के खौफ के बीच देहरादून के लोगों में एक और महमारी का खौफ सता रहा है. देहरादून के ग्रामीण इलाके कारबारी ग्रांट के कड़वापानी क्षेत्र में लोग मवेशियों के शवों को फेंके जाने से परेशान है. स्थानीय लोगों का कहना है कि एक तरफ कोरोना वायरस का खतरा है तो दूसरी तरफ कुछ लोग इलाके में मवेशियों के शव फेंक जाते हैं. जिसके वजह हो रही दुर्गंध महामारी को दावत दे रही है.
दरअसल, कड़वापनी क्षेत्र के गौ-सदन में पर्याप्त सुविधा ना होने के चलते कई मवेशियां दम तोड़ देती हैं, जिसके बाद गौ-सदन के लोग मवेशियों के शवों को ग्रामीण क्षेत्र के पास फेंक देते हैं, जो इलाके में महामारी को दावत दे रहा है. मवेशियों के शव जंगल किनारे फेंकने से ग्रामीण नाराज हो गए और गौ सदन के बाहर जमकर हंगामा किया. हंगामे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराया.