उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Surya Grahan 2022: चारधामों के कपाट सूर्य ग्रहण पर रहेंगे बंद, 26 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा - साल का अंतिम सूर्य ग्रहण

मंगलवार को सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. दिवाली के एक दिन बाद यानी 25 अक्टूबर को साल का अंतिम सूर्य ग्रहण लगने वाला है. इस दौरान उत्तराखंड में सुबह 4.26 मिनट से लेकर शाम 5.32 मिनट तक ग्रहण काल में चारधामों के कपाट बंद रखे जाएंगे.

Surya Grahan 2022
Surya Grahan 2022

By

Published : Oct 22, 2022, 5:23 PM IST

देहरादून: 25 अक्टूबर को साल का अंतिम सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2022) लगने जा रहा है. सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse date) से एक दिन पहले दिवाली मनाई जाएगी. दिवाली के दिन सूर्य ग्रहण का सूतक काल (Sutak Kaal) शुरू हो जाएगा. इस बार सूर्य ग्रहण को लेकर गोवर्धन पूजा की तारीख में भी बदलाव हुआ है. ऐसे में उत्तराखंड में सूतक काल के दौरान चारों धामों के कपाट बंद रहेंगे.

बता दें कि उत्तराखंड में सुबह 4.26 मिनट से लेकर शाम 5.32 मिनट तक ग्रहण काल में चार धाम मंदिर के कपाट बंद रखे जाएंगे. यह जानकारी उत्तराखंड के पयर्टन मंत्री सतपाल महाराज ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर की है. ग्रहण काल के दौरान गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के कपाद बंद रखे जाएंगे.

ये भी पढ़ें: केदारनाथ के क्षेत्र रक्षक भैरवनाथ के कपाट विधि-विधान से हुए बंद, अब 6 माह बाद होगी पूजा

वैसे आमतौर पर दिवाली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा की जाती है. लेकिन इस साल गोवर्धन पूजा 25 को ना होकर 26 अक्टूबर को की जाएगी. धार्मिक मान्यता के अनुसार, सूर्य ग्रहण के 12 घंटे पहले सूतक काल शुरू हो जाता है जो कि ग्रहण की समाप्ति तक रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details