ऋषिकेशः22 नवंबर को गंगा में डूबे कोरियन नागरिक के शव को मुनि की रेती पुलिस ने गंगा नदी से बरामद कर लिया है. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. 22 नवंबर को नीम बीच स्थित गंगा में एक कोरियन नागरिक ली तुशांग (23) गंगा में नहाते समय डूब गया था.
डूबने की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने एसडीआरएफ को सूचना दी थी. जिसके बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाया गया और लगभग 2 से 3 दिनों तक चलाने के बाद भी युवक का शव बरामद नहीं हुआ था. हालांकि इसके बाद भी लगातार पुलिस की नजर कोरियन नागरिक के शव को बरामद करने के लिए जुटी हुई थी वहीं इसको लेकर पुलिस ने कोरियन एंबेसी को भी सूचना दे दी थी.