देहरादूनः चारधाम की यात्रा शीतकाल के मद्देनजर बंद हो गई है. ऐसे में, पर्यटन विभाग साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए कार्य योजना बनाने में जुट गया है. ताकि शीतकाल के दौरान आयोजित होने वाले बर्फीली फिजाओं में खेलों को बढ़ावा दिए जा सके. जिससे उत्तराखंड की बर्फीली फिजाओं का आनंद उठाने के लिए साहसिक खेलों से जुड़े खिलाड़ियों और सैलानियों को आकर्षित किया जा सके.
दरअसल गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने के बाद पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी से जुड़ी खेलों की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन महकमे ने कमर कस ली है. ताकि विंटर गेम सहित अन्य पैकिंग जैसी गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा सके.