विकासनगर:कोरोना संक्रमण के चलते उत्तराखंड में लगे कोरोना कर्फ्यू से कारोबार ठप पड़े हैं. पर्यटक स्थल भी वीरान और सुनसान हैं.
चकराता ने फूलों की चादर ओढ़ी, कोरोना कर्फ्यू ने पर्यटकों की राह मोड़ी - Beautiful Locations of Chakrata
चकराता में इन दिनों प्रकृति की सुंदरता देखने लायक है. अफसोस कोरोना कर्फ्यू के कारण इन सुंदरता का दीदार करने वाला कोई नहीं है.
प्रकृति ने यहां की सुंदर वादियों का श्रृंगार फूलों से किया हुआ है. 2 वर्ष पहले चकराता और आसपास के पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों से यह क्षेत्र गुलजार रहता था. इन दिनों यहां सन्नाटा पसरा हुआ है. वीरान पड़े रेस्टोरेंट, होटल और सुनसान पड़ी सड़कें मानो किसी के आने का इंतजार कर रही हैं. यहां के कारोबारी होटल व्यवसायियों के आगे रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है.
ये भी पढ़िए: धार्मिक पर्यटन सर्किट के रूप में विकसित होंगे पौड़ी के मंदिर
होटल व्यवसाई दिनेश चांदना, कमल रावत आदि का कहना है कि कोरोना महामारी ने प्रदेश के पर्यटन व्यवसाय को चौपट कर दिया है. पता नहीं यह महामारी कब तक रहेगी.