उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चकराता ने फूलों की चादर ओढ़ी, कोरोना कर्फ्यू ने पर्यटकों की राह मोड़ी - Beautiful Locations of Chakrata

चकराता में इन दिनों प्रकृति की सुंदरता देखने लायक है. अफसोस कोरोना कर्फ्यू के कारण इन सुंदरता का दीदार करने वाला कोई नहीं है.

beauty-of-nature
विकासनगर समाचार

By

Published : May 18, 2021, 6:50 PM IST

Updated : May 18, 2021, 7:56 PM IST

विकासनगर:कोरोना संक्रमण के चलते उत्तराखंड में लगे कोरोना कर्फ्यू से कारोबार ठप पड़े हैं. पर्यटक स्थल भी वीरान और सुनसान हैं.

फूलों से सजी चकराता की वादियां.
चकराता पर्यटन की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण स्थान और पर्यटकों की पहली पसंद माना जाता है. लेकिन कोरोना कर्फ्यू के चलते चकराता की सुंदर वादियां इन दिनों वीरान और सुनसान पड़ी हैं.

प्रकृति ने यहां की सुंदर वादियों का श्रृंगार फूलों से किया हुआ है. 2 वर्ष पहले चकराता और आसपास के पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों से यह क्षेत्र गुलजार रहता था. इन दिनों यहां सन्नाटा पसरा हुआ है. वीरान पड़े रेस्टोरेंट, होटल और सुनसान पड़ी सड़कें मानो किसी के आने का इंतजार कर रही हैं. यहां के कारोबारी होटल व्यवसायियों के आगे रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है.
ये भी पढ़िए: धार्मिक पर्यटन सर्किट के रूप में विकसित होंगे पौड़ी के मंदिर


होटल व्यवसाई दिनेश चांदना, कमल रावत आदि का कहना है कि कोरोना महामारी ने प्रदेश के पर्यटन व्यवसाय को चौपट कर दिया है. पता नहीं यह महामारी कब तक रहेगी.

Last Updated : May 18, 2021, 7:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details