विकासनगर:आसन बैराज झील में इन दिनों काफी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. गढ़वाल मंडल विकास निगम की तरफ से पर्यटकों के लिए वोटिंग की व्यवस्था की गई है. पर्यटक आसन झील में वोटिंग करते नजर आ रहे हैं. झील का सुंदर नजारा देखते ही बन रहा है, यहां लोग हिमाचल, यूपी, उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों से भी पहुंच रहे हैं. वहीं राजधानी देहरादून से आसन झील की दूरी लगभग 50 किलोमीटर है.
विकासनगर: सैलानियों से गुलजार हुई आसन झील, नौकायन का उठा रहे जमकर लुत्फ - he Asan lake of Vikasnagar is buzzing with tourists
विकासनगर के आसन झील पर इन दिनों काफी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. आसन झील का सुंदर नजारा देखने के लिए उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों से सैलानी पहुंच रहे हैं.
![विकासनगर: सैलानियों से गुलजार हुई आसन झील, नौकायन का उठा रहे जमकर लुत्फ vikasnagar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5844358-thumbnail-3x2-tourist.jpg)
आसन झील
आसन झील
ये भी पढ़े: राखी ने गुलदार से बचाई भाई की जान, राष्ट्रपति से मिलेगा वीरता पुरस्कार
आसन झील घूमने के लिए पर्यटक दूर- दूर से अपने परिवार के साथ आते हैं. वहीं पर्यटक झील में वोटिंग का मजा ले रहे हैं. पर्यटकों का कहना है कि परिवार के साथ घूमने के लिए विकासनगर का आसन झील बहुत ही सुंदर स्थान हैं. सभी लोगों को यहां घूमने के लिए जरुर आना चाहिए. यह परिवार के साथ वक्त बिताने के लिए बहुत ही अच्छा स्थान है.