देहरादूनःहत्या, लूट, डकैती, रॉबरी जैसे मामलों में सालों से फरार चल रहे 14 इनामी बदमाशों पर इनाम की राशि बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही बदमाशों का धरपकड़ अभियान पहले से तेज कर दिया गया है. शासन से अनुमति मिलने के बाद पुलिस मुख्यालय द्वारा लंबे समय से फरार चल रहे शातिर अपराधियों पर 50 फीसदी इनाम की राशि में इजाफा किया गया. ऐसे में अब मुख्यालय के सख्त आदेश अनुसार स्पेशल टास्क फोर्स (STF) सहित अन्य पुलिस की टीमों द्वारा सालों से फरार चल रहे अपराधियों के धरपकड़ का नेटवर्क विस्तार कर कार्रवाई तेज कर दी है.
पिछले 100 दिनों में 2 दर्जन से अधिक फरार बदमाशों पर बढ़ाई गई इनाम राशि
जानकारी के मुताबिक 30 नवंबर 2020 में उत्तराखंड के नए डीजीपी अशोक कुमार के पदभार संभालने के उपरांत वर्षों से फरार चल रहे 2 दर्जन से अधिक शातिर बदमाशों पर इनाम राशि बढ़ाई गई है. हालांकि अभी कई और अपराधियों के इनाम राशि बढ़ाने का प्रस्ताव शासन में भेजा गया है. इतना ही नहीं वर्षों से फरार चल रहे बदमाशों की धरपकड़ मामले में डीजीपी के सख्त रुख अपनाने के बाद एसटीएफ और सिविल पुलिस कई अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
STF ने 14 अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा
30 नवंबर 2020 से 11 मार्च 2021 तक यानि करीब 100 दिनों के अंदर एसटीएफ ने चार बड़े कुख्यात बदमाशों समेत 10 संगीन अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा. इसमें 32 साल पहले लूट कांड के बाद पुलिस पर फायरिंग कर भागने वाला इनामी बदमाश भी शामिल है. वहीं लूटकांड का आरोपी जॉन मोहम्मद निवासी मुसाफिर मुजफ्फरनगर, डकैती कांड का आरोपी शाहरुख निवासी जफरपुर मुरादाबाद, वर्ष1989 में एक लूट कांड को अंजाम देने के साथ पुलिस पर फायरिंग कर फरार होने वाला बदमाश संतोष सिंह निवासी छिपला, हरियाणा को 32 साल बाद गिरफ्तार किया है. वहीं एक शातिर बदमाश निपुल उर्फ छोटू को भी पिछले दिनों मंगलौर के हरिद्वार से एसटीएफ ने गिरफ्तार किया.
20 साल से फरार अपराधियों की धरपकड़ पर तेजी
उत्तराखंड एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक सालों से फरार चल रहे कई इनामी बदमाश एसटीएफ के रडार पर हैं, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. एसटीएफ ऐसे प्राथमिकता के तौर पर पहले उन बदमाशों की धरपकड़ में जुटी है, जो 20 साल से फरार चल रहे हैं. हालांकि इसके साथ ही अन्य फरार चल रहे इनामी बदमाशों की धरपकड़ पर भी तेजी से कार्रवाई चल रही है.
ये भी पढ़ेंःडिप्रेशन में आकर युवक ने मौत को लगाया गले, पेड़ से लटका मिला शव
इन फरार बदमाशों की गिरफ्तारी पर बढ़ाई गई इनाम राशि
- बिद्दन निवासी सिर हुसैनगंज फतेहपुर यूपी. इस फरार बदमाश के खिलाफ हत्या-डकैती जैसे गंभीर मुकदमे नगर कोतवाली में दर्ज हैं. इस वांटेड बदमाश की गिरफ्तारी की इनामी राशि 10 हजार से बढ़ाकर 20 हजार घोषित की गई.
- गुरदीप सिंह निवासी नानकमत्ता जो उधमसिंह नगर से डकैती मामले में फरार चल रहा है. उसकी गिरफ्तारी की इनाम राशि 5 हजार से बढ़ाकर 10 हजार की गई.
- आरिज निवासी जाफरपुर, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश- इस कुख्यात अपराधी पर रुड़की कलियर कोतवाली में डकैती का मुकदमा दर्ज है. इसकी गिरफ्तारी की इनामी राशि 5 हजार से बढ़ाकर 10 हजार रुपए की गई.
- ललन शाह, सराज, राजू दास, संतोष और रिजवान इन सभी फरार बदमाशों पर हरिद्वार ज्वालापुर में कई बड़ी चोरियां जैसे-जैसे मुकदमे दर्ज हैं. इन सब पर इनाम राशि 2500 से बढ़ाकर 5 हजार रुपए की गई. यह सभी फरार बदमाश घोड़ासन बिहार के रहने वाले हैं.
- रिजवान निवासी रक्सौल, ज्वालापुर, हरिद्वार- इस फरार अभियुक्त के खिलाफ हरिद्वार में कई मुकदमे दर्ज हैं. इसकी गिरफ्तारी की इनाम राशि भी 2500 से बढ़ाकर 5 हजार घोषित की गई.
- मनोज निवासी भोरा कलां, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश- इस फरार बदमाश के खिलाफ हरिद्वार के सिडकुल में लूटकांड का मुकदमा दर्ज है. इसकी गिरफ्तारी की राशि 2500 से बढ़ाकर 5000 कर दी गई है.
- सैफ अली निवासी जाफरपुर, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश- इस फरार अभियुक्त पर रुड़की के कलियर में डकैती का मुकदमा दर्ज है. इसकी गिरफ्तारी की इनामी राशि 5 हजार से बढ़ाकर 10 हजार रुपए की गई.