उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

THDC इंडिया ने कामयाबी की तरफ बढ़ाया एक और कदम, बढ़ाई उत्पादन क्षमता

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने एक और उपलब्धि हासिल की है. कॉरपोरेशन ने केरल के कासरगोड में अपनी उत्पादन क्षमता 50 मेगावाट तक बढ़ाई है.

thdc
thdc

By

Published : Dec 31, 2020, 8:48 PM IST

ऋषिकेशः टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने कामयाबी की तरफ एक और कदम बढ़ाया है. कॉरपोरेशन ने केरल के कासरगोड में 50 मेगावाट सौर विद्युत सयंत्र को ग्रिड के साथ सिक्रोनाइज कर दिया है. इसके साथ ही कॉरपोरेशन की कुल विद्युत उत्पादन क्षमता 1587 मेगावाट हो गई है.

कॉरपोरेट संचार विभाग के उपमहाप्रबंधक डा. एएन त्रिपाठी के मुताबिक कासरगोड केरल में 50 मेगावाट के सौर विद्युत संयंत्र को ग्रिड के साथ सिक्रोनाइज के बाद अब ऊर्जा का प्रवाह शुरू हो गया है. उन्होंने बताया कि प्रोटोकोल के अनुसार विद्युत क्षमता में निरंतर वृद्धि हो रही है. यह लक्ष्य अपनी तय समय सीमा से एक माह पूर्व पूरा कर लिया गया है. बता दें कि, टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड थर्मल के साथ ही पवन ऊर्जा के क्षेत्र में ही अग्रणी भूमिका निभा रही है.

पढ़ेंः आगाज़ 2021: नए साल के स्वागत में मशहूर फनकारों की महफिल, ईटीवी भारत के साथ

कॉरपोरेशन के कई प्रोजेक्ट वर्तमान में काम कर रहे हैं. जबकि कई महत्वकांक्षी योजनाओं भी जल्द ही पूरी होने वाली है. सौर ऊर्जा संयंत्र के ग्रिड से जुड़ने के बाद से कॉरपोरेशन के अधिकारियों और कर्मचारियों में खुशी की लहर है. इस उपलब्धि पर सीएमडी डीवी सिंह ने सभी कर्मियों को बधाई भी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details