ऋषिकेशः टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने कामयाबी की तरफ एक और कदम बढ़ाया है. कॉरपोरेशन ने केरल के कासरगोड में 50 मेगावाट सौर विद्युत सयंत्र को ग्रिड के साथ सिक्रोनाइज कर दिया है. इसके साथ ही कॉरपोरेशन की कुल विद्युत उत्पादन क्षमता 1587 मेगावाट हो गई है.
कॉरपोरेट संचार विभाग के उपमहाप्रबंधक डा. एएन त्रिपाठी के मुताबिक कासरगोड केरल में 50 मेगावाट के सौर विद्युत संयंत्र को ग्रिड के साथ सिक्रोनाइज के बाद अब ऊर्जा का प्रवाह शुरू हो गया है. उन्होंने बताया कि प्रोटोकोल के अनुसार विद्युत क्षमता में निरंतर वृद्धि हो रही है. यह लक्ष्य अपनी तय समय सीमा से एक माह पूर्व पूरा कर लिया गया है. बता दें कि, टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड थर्मल के साथ ही पवन ऊर्जा के क्षेत्र में ही अग्रणी भूमिका निभा रही है.