उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश: THDC ने पीएम राहत कोष में दिए दो करोड़ रुपये - कोरोना लॉकडाउन

कोरोना की वजह से टीएसडीसी द्वारा सीएसआर फंड से प्रधानमंत्री राहत कोष में दो करोड़ रुपये जमा किये गए हैं. साथ ही ऋषिकेश और पहाड़ी इलाकों में लांच पैकेट भी बांटे जा रहे हैं.

Rishikesh
टीएसडीसी

By

Published : Apr 1, 2020, 11:14 PM IST

ऋषिकेश:कोरोना की वजह से देश में वैश्विक महामारी का संकट भी मंडराने लगा है. इस संकट से देश को बचाने के लिए टीएसडीसी द्वारा सीएसआर फंड से प्रधानमंत्री राहत कोष में दो करोड़ रुपये जमा किये गए हैं. साथ ही यह आश्वासन दिया है कि संस्था ने 10 करोड़ रुपये तक की मदद देश हित में की जाएगी. वहीं, टीएसडीसी सेवा द्वार असहाय लोगों को राहत सामग्री भी बांटी जा रही है.

ये भी पढ़ें:corona effect: मजदूरों को घर भेजने के आरोप में तीन ठेकेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

दरअसल देश में लॉकडाउन होने की वजह से सभी कार्य ठप्प है. जिस कारण देश को आर्थिक लाभ भी नहीं हो रहा है. देश को लगातार राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है. यही कारण है कि पीएम ने सभी से मदद के लिए हाथ बढ़ाने के लिए कहा है.

ये भी पढ़ें:कोरोने से जंगः मैदान में उतरे किन्नर, असहाय लोगों की ऐसे कर रहे मदद

वहीं, टीएचडीसी लगातार जरूरतमंद लोगों की मदद को हाथ आगे बढ़ाया है. टीएचडीसी संस्था द्वारा ऋषिकेश और पहाड़ों के लोगों को भी राशन उपलब्ध कराया जा रहा है. साथ ही लांच पैकेट भी बांटे जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details