विकासनगरःजनजातीय क्षेत्र जौनसार-बावर अपनी परंपरा, त्योहार और संस्कृति के लिए जाना जाता है. यहां पर समय-समय पर कई तरह के धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है. जिसमें जौनसार-बावर की एक पौराणिक परंपरा थाती-माटी देवी की पूजा भी शामिल है. इसी कड़ी में कोरूवा गांव के महासू मंदिर परिसर में करीब 45 सालों के बाद पांच दिवसीय थाती-माटी का पूजन और महायज्ञ किया गया. जिसमें गांव के प्रत्येक परिवार के एक सदस्य ने 5 दिनों तक व्रत रखा. वहीं, इस पूजन में लोगों की भीड़ उमड़ी रही.
जौनसार-बावर के कोरूवा गांव के महासू मंदिर परिसर में करीब 45 साल बाद बीते 30 अक्टूबर से शुरू हुई थाती-माटी महायज्ञ पूजा पांचवें दिन विधि विधान के साथ समाप्त हो गई है. इस पूजा विधान के दौरान 5 पंडितों ने ज्योति प्रज्ज्वलित की. जिसमें गांव के प्रत्येक परिवार के एक सदस्य ने 5 दिनों तक व्रत रखा और हर दिन 5 बार हवन कुंड में आहुति देकर पूजा अर्चना की. जिसमें सबसे पहले महासू देवता और उसके बाद थाती-माटी देवी समेत पांडवों की पूजा की गई. इस दौरान ग्रामीणों ने महासू देवता और थाती-माटी देवी की आराधना कर सुख समृद्धि की कामना की.
ये भी पढ़ेंःबेहतरीन प्रदर्शन के लिए इस स्कूल को सीएम त्रिवेंद्र पुरस्कार से करेंगे सम्मानित