देहरादून: राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान और आयरलैंड टीम के बीच 15 फरवरी से टेस्ट मैच खेला जाएगा. टेस्ट मैच का मुकाबला अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच 15, 16, 17, 18 और 19 फरवरी को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खेला जाएगा. मैच की तैयारी को लेकर दोनों क्रिकेट टीम ग्राउंड में काफी प्रेक्टिस कर रही हैं. हाल ही में दोनों टीमों के बीच देहरादून के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में टी-20 सीरीज, वनडे सीरीज भी खेल चुकी हैं.
दरअसल, अफगानिस्तान की टीम 10 फरवरी को और आयरलैंड की टीम 18 फरवरी को टी-20 सीरीज, वनडे सीरीज और टेस्ट मैच के लिए देहरादून के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पहुंची थी. टी-20 सीरीज में अफगानिस्तान टीम ने 3-0 से बढ़त बनाकर ट्रॉफी जीत ली. इसके बाद दोनों टीमों के बीच वन-डे सीरीज खेला गया. जिसमें वनडे सीरीज का दूसरा मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया. इस वजह से दोनों ही टीमें 2-2 की बराबरी में रही.