ऋषिकेशःपौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक के रहने वाले CRPF जवान सुखबीर सिंह बिष्ट का इलाज के दौरान निधन हो गया है. 18 सितंबर 2016 को जम्मू कश्मीर के पंथा चौक आतंकी हमले में गोली लगने से सुखबीर घायल हो गए थे. दिल्ली स्थित मिलिट्री अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली. सोमवार सुबह उनके पैतृक घाट पर सैन्य सम्मान के साथ उन्हें आखिरी विदाई दी गई.
यमकेश्वर ब्लॉक के मल्ला बणास निवासी 45 वर्षीय CRPF जवान सुखबीर सिंह बिष्ट 18 सितंबर 2016 में पंथचौक जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में चार गोली लगने से जख्मी हो गए थे. जबकि हमले में 8 जवान शहीद हुए थे. तब से अब तक दिल्ली के मिलिट्री अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था. लेकिन सोमवार सुबह उनका निधन हो गया. इस खबर से पूरे गांव में शोक की लहर है.