उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में 'आफत' की बारिश, बढ़ाया गया निसंवर्ग के 215 पदों का कार्यकाल, आदेश जारी - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

प्रदेश में आपदा की स्थिति को देखते हुए निसंवर्ग के 215 पदो का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है. राजभवन ने भी इस पर सहमति जता दी है.

Etv Bharat
प्रदेश में बढ़ाया गया निसंवर्ग के 215 पदों का कार्यकाल

By

Published : Aug 16, 2023, 7:35 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते प्रदेश के तमाम क्षेत्रों में आपदा जैसे हालात हैं. लगातार हो रही भारी बारिश के चलते भूस्खलन और भू-धंसाव का सिलसिला जारी है. प्रदेश की स्थिति को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग में संरचित उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के तहत उत्तराखंड डिजास्टर रिलीफ पोस्ट (यूडीआरपी-एएफ) परियोजना के लिए सृजित 215 निसंवर्गीय पदों के कार्यकाल को 31 जनवरी 2024 तक के लिए बढ़ा दिया है.इस संबंध में आपदा के अपर सचिव सविन बंसल ने आदेश जारी कर दिए हैं.

215 पदों के कार्यकाल को बढ़ाने का आदेश

निसंवर्गीय पदों के कार्यकाल 30 सितंबर को पूरा हो रहा था. प्रदेश में भारी बारिश के चलते जो स्थितियां बनी हैं उन स्थितियों से पार पाने को लेकर उत्तराखंड डिजास्टर रिलीफ पोस्ट परियोजना के लिए सृजित 215 निसंवर्गीय पदों के कार्यकाल को अगले 4 महीने के लिए बढ़ा दिया गया है. जिस पर राजभवन ने भी सहमति दे दी है.

215 पदों के कार्यकाल को बढ़ाने का आदेश

जारी आदेश के मुख्य बिंदु

  • कार्यकाल बढ़ाने जाने की अवधि में परियोजना से संबंधित सभी जरूरी कार्य पूरे करा लिए जाने का जिक्र है.
  • इस कार्यकाल के दौरान यूडीआरपी-एएफ और प्रस्तावित नए परियोजना सम्बन्धी कार्य जैसे-जैसे पूरा होंगे, या फिर कार्मिकों का अनुबन्ध पूरा होगा, तो ऐसे कार्मिकों को अवमुक्त कर दिया जायेगा.
  • परियोजना की अवधि समाप्त होने के बाद निरन्तरता अवधि तक परियोजना में कार्य करने वाले कार्मिकों के वेतन/भत्ते, सम्बन्धित पीएमयू और पीआईयू की ओर से दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details