देहरादून: उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग से आउटसोर्स करने और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए बेहद अच्छी खबर सामने आई है. प्रशासन ने कोविड-19 के दौरान विभिन्न राजकीय मेडिकल कॉलेजों में लगाए गए कर्मियों की सेवाओं को 3 महीने के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया है.
बता दें कि कोरोना काल में राजकीय मेडिकल कॉलेजों में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए रखे गए आउटसोर्स और संविदा कर्मियों की सेवाएं 28 फरवरी को पूरी हो गई है, ऐसे में आउटसोर्स कर्मी और संविदा कर्मियों ने कार्यकाल बढ़ाने की मांग की. जिसको लेकर लंबे समय से कर्मी शासन और सरकार के नुमाइंदों के सामने गुहार भी लगा रहे थे.