उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शहीदों की स्मृति में 10 KM की मैराथन, 700 धावकों ने किया प्रतिभाग, मुकेश कुमार ने जीता फर्स्ट प्राइज - देहरादून में मैराथन का आयोजन

Marathon organized in Dehradun देहरादून में शहीदों की याद में दस किमी मैराथन का आयोजन किया गया. मैराथन में प्रदेशभर के 700 धावकों ने प्रतिभाग किया. मुकेश कुमार ने सबसे कम समय में दौड़ पूरी कर पहला स्थान प्राप्त किया.

Dehradun Marathon
देहरादून मैराथन

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 29, 2023, 3:35 PM IST

देहरादूनःदेश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सेना, अर्धसैनिक बलों, पुलिस होमगार्ड और पीआरडी के जवानों की स्मृति में देहरादून में 10 किलोमीटर मैराथन रेस का आयोजन किया गया. इसमें करीब 700 धावकों ने सेना और पुलिस के शहीदों की स्मृति में मैराथन में भाग लिया. मैराथन में पहला स्थान मुकेश कुमार ने प्राप्त किया. मुख्य अथिति ने मुकेश कुमार को शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

मैराथन रेस के समापन पर मुख्य अतिथि के तौर पर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया. उन्होंने कहा कि अपना कर्तव्य निभाते हुए देश और समाज के लिए अपने प्राणों तक का बलिदान करने से बड़ा काम दुनिया में और कुछ नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए स्वतंत्रता संग्राम में हजारों लोगों ने शहादत दी. देश की आजादी के बाद 75 वर्षों में हमारी सेना, अर्धसैनिक बलों, राज्य की पुलिस और होमगार्ड ने देश के बाहरी और आंतरिक दुश्मनों के खिलाफ विभिन्न अभियानों में अपने प्राण न्योछावर किए. जिसके लिए पूरा देश उनका ऋणी रहेगा.
ये भी पढ़ेंःदेहरादून स्पोर्ट्स कॉलेज में स्टेट एथलेटिक्स प्रतियोगिता की शुरुआत, करीब डेढ़ हजार छात्र ले रहे प्रतिभाग

वहीं, इससे पहले राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, दायित्व धारी मधु भट्ट और देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा ने पवेलियन ग्राउंड से मैराथन रेस को हरी झंडी देकर रवाना किया. मैराथन रेस पवेलियन ग्राउंड से दर्शन लाल चौक घंटाघर, गांधी पार्क, राजपुर रोड से होते हुए पेवेलियन ग्राउंड में समाप्त हुई. इसमें मुकेश कुमार ने सबसे कम समय 30 मिनट में दौड़ पूरी कर पहला स्थान प्राप्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details