उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर में पर्यटकों से भरा टेंपो ट्रेवलर पलटा, कई लोग हुए चोटिल - Vikas Nagar Latest News

विकासनगर में पर्यटकों से भरा एक टेंपो ट्रेवलर अनियंत्रित होकर पलट गया. टेंपो ट्रेवलर में 12 लोग सवार थे. इस घटना में कुछ लोगों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं. जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए पीएचसी कालसी भिजवाया गया.

tempo-traveler-full-of-tourists-in-vikasnagar-overturned-uncontrollably
विकासनगर में पर्यटकों से भरा टेंपो ट्रेवलर पलटा

By

Published : Jul 24, 2022, 8:49 PM IST

विकासनगर: चकराता घूमने आए दिल्ली-हरियाणा के पर्यटकों का वाहन अचानक पलट गया. जिससे यात्रियों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं. घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कालसी भेजा गया है. जहां उनका उपचार किया जा रहा है.

कालसी विराट खाई मोटर मार्ग पर हरियाणा-दिल्ली से चकराता घूमने आए पर्यटक को से भरा टेंपो ट्रेवलर अचानक ब्रेक फेल होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना के समय टेंपो ट्रेवलर में 12 लोग सवार थे. घटना में कुछ लोगों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं. जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए पीएचसी कालसी भिजवाया गया.

पढे़ें-हरिद्वार में गंगा में डूब रहे दो कांवड़ियों को SDRF ने बचाया, देखें वीडियो

चालक ललित कुमार ने बताया हम लोग दो वाहनों से दिल्ली-हरियाणा से चकराता घूमने आए थे. चकराता से वापस आते समय हमारे वाहन का अचानक ब्रेक फेल हो गया. जिसके कारण वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नीचे की ओर पलट कर पेड़ पर अटक गया. कालसी थाना उपनिरीक्षक नीरज कठैत ने बताया सभी लोगों को उपचार के बाद अपने गंतव्य की ओर भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details