उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में सुबह से हो रही बारिश, तापमान में आई गिरावट - मसूरी में बारिश से तापमान गिरा

मसूरी में सुबह से ही बारिश हो रही है. बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मसूरी-देहरादून मार्ग पर गलोगी पावर हाउस के पास हो रहे भूस्खलन को देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने दोनों छोर पर जेसीबी तैनात की है.

mussoorie heavy rain
mussoorie heavy rain

By

Published : Sep 4, 2021, 1:11 PM IST

मसूरी:मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मसूरी में सुबह से ही बारिश हो रही है. सुबह से कोहरा देखने मिल रहा है. बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बता दें, मौसम विभाग ने चार दिन के लिए भारी बारिश की संभावना जताई है. जिसके बाद शासन-प्रशासन अलर्ट पर है. मसूरी-देहरादून मार्ग पर गलोगी पावर हाउस के पास हो रहे भूस्खलन को लेकर लोक निर्माण विभाग ने दोनों छोर पर जेसीबी तैनात की है, ताकि अगर भूस्खलन होने के बाद मार्ग बंद होता है, तो तत्काल ही मलबे को हटाया जा सके.

मसूरी में सुबह से भारी बारिश.

बता दें, मौसम विभाग ने 4 से 8 सितंबर तक उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग द्वारा जारी बारिश के अलर्ट के बाद जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है.

पढ़ें- केदारनाथ धाम में सीजन की पहली बर्फबारी, चांदी सी चमक रही पहाड़ की चोटियां

जिला प्रशासन द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि अगर बारिश होने से किसी प्रकार की आपदा की सूचना मिलती है, तो उस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आपदा प्रभावितों की मदद करने के साथ राहत बचाव कार्य किया जाये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details