उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश, तापमान में गिरावट - दोहरादून में बारिश का मौसम

राजधानी में आज अचानक मौसम का मिजाज बदला. सुबह से आसमान में घने बादल छाए हुए थे. दोपहर में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई. इससे तापमान में अच्छी खासी गिरावट दर्ज की गई है.

dehradun news
देहरादून में झमाझम बारिश शुरू.

By

Published : Apr 27, 2020, 2:32 PM IST

देहरादून: राजधानी में आज अचानक मौसम ने अपने मिजाज को पूरी तरीके से बदल लिया. सुबह तक आसमान में घने बादल छाए हुए थे. वहीं दोपहर में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई. झमाझम बारिश से तापमान में अच्छी खासी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम में एक बार फिर ठंडक महसूस की जा रही है.

देहरादून में झमाझम बारिश.

गौरतलब है कि मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से आज मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए पहले ही ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था. मौसम विभाग ने प्रदेश के मैदानी और पहाड़ी सभी जनपदों में आज ओलावृष्टि और बारिश का अनुमान लगाया था. बारिश से

तापमान में गिरावट के साथ किसानों की फसलों को भी नुकसान पहुंच रहा है. बारिश के बाद से राजधानी देहरादून का तापमान लुढ़क कर 21 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. दो दिन पहले ही राजधानी दून का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था.

यह भी पढ़ें:कोरोना के कारण सख्ती, गांव में बाहरी लोगों के आने पर पाबंदी

प्रदेश के कई जिलों में रविवार को तेज हवाओं के साथ भारी बारिश देखने को मिली थी. इससे किसानों की फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है. कई जिलों में कई घंटों की लगातार बारिश से नदी-नाले भी उफान पर आ गए हैं. पहले लॉकडाउन और अब बारिश, ऐसे में किसानों के लिए संकट खड़ा हो गया है कि वह अपनी रोजी-रोटी कैसे बचाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details