उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में सुबह से झमाझम बारिश, तापमान में आई गिरावट - Dehradun News

देहरादून में फिर झमाझम बारिश शुरू हो गई, इससे लोगों को उमस से राहत मिली है. वहीं, बारिश होने से तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई.

dehradun Weather
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Aug 20, 2021, 12:16 PM IST

Updated : Aug 20, 2021, 12:58 PM IST

देहरादून:प्रदेश में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. वहीं, आज राजधानी देहरादून में झमाझम बारिश हुई. बारिश से शहर के तापमान में गिरावट महसूस की जा सकती है. साथ ही बारिश होने से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है.

बता दें कि प्रदेश में फिर मौसम ने फिर से करवट बदल ली है. पिछले दिनों से आसमान पर काले बादल मंडराने रहे थे. जिसके बाद एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है. गुरुवार देर रात से शुरू हुई हल्की बारिश के चलते राजधानी देहरादून के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, लगातार बारिश से पूरा शहर तरबतर हो गया.

देहरादून में सुबह से झमाझम बारिश.

पढ़ें-उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बारिश की आशंका, ORANGE अलर्ट जारी

राजधानी देहरादून का अधिकतम तापमान 30 डिग्री से लुढ़ककर 27 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच चुका है. इस बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से काफी राहत मिली है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि आज पूरे दिन राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी.

Last Updated : Aug 20, 2021, 12:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details