मसूरी: शहर में हुई तेज बारिश और ठंडी हवाओं की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिसके कारण एक बार फिर से ठंड बढ़ गई है. आज दूसरे दिन भी शहर का मौसम खरब रहा. सुबह से ही बादल छाए रहे और हल्की बूंदाबूदी होती रही.
मसूरी में अभी हालही में हुई तेज बारिश और ठंडी हवाओं के चलते तापमान में गिरावट आई है, जिसके कारण लोग एक बार फिर से ठंड महसूस कर रहे हैं. इतना ही नहीं लोगों गर्म कपड़ों का सहारा भी लेना पड़ा. उधर बारिश का असर जन जीवन पर भी पड़ा है. ऐसे में शहर वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है.