देहरादून: देवभूमि की रहने वाली फिल्म और टेलीविजन एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी का नाम आज किसी पहचान का मोहताज नहीं है. बात चाहे हिंदी फिल्म जगत की करें या फिर हिंदी टीवी सीरियल्स की. सभी में हिमानी ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों के दिल में जगह बनाई है. लेकिन अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी का लगाव अभी भी अपने गृह राज्य उत्तराखंड से बना हुआ है. यही कारण है कि आज उत्तराखंड की पहली मैट्रिमोनियल वेबसाइट maangal.com के 10 साल पूरे होने के अवसर पर एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी ने देहरादून में मीडिया को संबोधित किया.
देहरादून: हिमानी शिवपुरी ने स्थानीय कलाकारों को दिया खास संदेश - देहरादून हिंदी न्यूज
फिल्म और टेलीविजन एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी देहरादून पहुंचीं. इस मौके पर उन्होंने उत्तराखंड के युवा कलाकारों के लिए संदेश देते हुए एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी में कहा कि प्रदेश में होनहार कलाकारों की कोई कमी नहीं है. ऐसे में यदि प्रदेश के होनहार कलाकार मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाना चाहते हैं, तो उन्हें संयम से काम लेना होगा.
हिमानी शिवपुरी न्यूज
पढ़ें- राज्य स्थापना दिवस पर फसाड लाइटों से जगमगाया डोबरा चांठी पुल, पर्यटकों का लगा जमावड़ा
दूसरी तरफ उत्तराखंड के युवा कलाकारों के लिए संदेश देते हुए एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी में कहा कि प्रदेश में होनहार कलाकारों की कोई कमी नहीं है. ऐसे में यदि प्रदेश के होनहार कलाकार मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाना चाहते हैं, तो उन्हें संयम से काम लेना होगा. अगर किसी में हुनर है तो उसे पहचान और प्रशंसा जरूर मिलेगी.
Last Updated : Nov 10, 2020, 12:46 PM IST