देहरादून: रक्षामंत्री राजनाथ ने भारत की आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए डिफेंस सेक्टर के लिए आत्मनिर्भर भारत सप्ताह की शुरूआत की थी. इसी के तहत ऑर्डिनेंस फैक्ट्री देहरादून की ओर से असॉल्ट राइफल एके-47 के लिए 7.62×51 एमएम की डे-लाइट टेलिस्कोप लॉन्च की गई है. जिसे ऑर्डिनेंस फैक्ट्री देहरादून के 6 इंजीनियर की टीम ने तीन महीनों में तैयार किया है.
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के महाप्रबंधक पीके दीक्षित के मुताबिक अभी तक भारत में असॉल्ट राइफल्स के अलग-अलग उपकरण बेल्जियम, रूस और अमेरिका से खरीदे जाते थे. लेकिन अब ऑर्डिनेंस फैक्ट्री देहरादून की ओर से भारतीय सेना और अर्धसैनिक बलों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले असॉल्ट राइफल के लिए देश में ही 7.62×51 एमएम की डे-लाइट टेलीस्कोप तैयार की गई है. जो विदेशों से आने वाले डे-लाइट टेलीस्कोप के मुकाबले कई मायनों में बेहतर है.