देहरादून: प्रेमिका की हत्या के आरोप में फरार चल रहे फौजी को गिरफ्तार करने के लिए बुधवार को तेलंगाना पुलिस हैदराबाद से देहरादून पहुंची. तेलंगाना पुलिस ने क्लेमेंटाउन थाना पुलिस की मदद से हत्या को आरोपी फौजी को आर्मी एरिया से गिरफ्तार किया है. आरोपी इस समय 14 इन्फेंट्री डिविजन सिग्नल रेजिमेंट देहरादून में तैनात हैं. कागजी कार्रवाई के बाद उत्तराखंड पुलिस ने आरोपी को तेलंगाना पुलिस के हवाले कर दिया.
जानकारी के मुताबिक गुडला श्रीनिवास निवास विशाखापट्टनम, आंध्र प्रदेश वर्तमान में 14 इन्फेंट्री डिविजन सिग्नल रेजिमेंट देहरादून में तैनात है. गुडला श्रीनिवास करीब पिछले आठ से नौ महीने से यूनिट गायब था और बीते 24 मई को देहरादून में यूनिट ज्वॉइन की थी. इसी बीच 26 मई को तेलंगाना पुलिस भी उत्तराखंड पहुंच गई.