उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर: सोशल डिस्टेंस का महत्व नहीं समझ रहे लोग, प्रशासन ने दिखाई सख्ती - Corona virus lockdown

एसडीएम चकराता अपूर्वा सिंह ने तहसीलदार शक्ति प्रसाद उनियाल को निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसे लोगों और दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएं जो सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे हैं.

विकासनगर का साहिया बाजार
सोशल डिस्टेंस का महत्व नहीं समझ रहे लोग

By

Published : Mar 31, 2020, 8:31 PM IST

विकासनगर: लॉकडाउन में प्रशासन द्वारा लोगों को आवश्यक सामग्री खरीदने की अनुमति दी गई है. जिस कारण साहिया बाजार में लोगों की भीड़ देखने को मिली. जहां सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान नहीं रखा गया. ईटीवी भारत संवाददाता ने जब इस बारे में प्रशासन के अधिकारियों से जानकारी लेनी चाही तो आनन-फानन में तहसील प्रशासन एक्टिव मोड पर आ गया.

सोशल डिस्टेंस का महत्व नहीं समझ रहे लोग.

जिसके बाद एसडीएम चकराता अपूर्वा सिंह ने तहसीलदार शक्ति प्रसाद उनियाल को निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसे लोगों और दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएं जो सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे हैं. एसडीएम अपूर्वा सिंह चकराता ने तहसीलदार शक्ति प्रसाद उनियाल को साहिया बाजार में दुकानों पर लगी भीड़ को सोशल डिस्टेंस के पालन कराने के सख्त निर्देश दिए. मौके पर पहुंचे तहसीलदार कालसी ने क्षेत्रीय पटवारी और होमगार्डो के माध्यम से भीड़ को अलग-थलग किया.

पढ़ें-'संकटमोचक' की भूमिका में उत्तराखंड पुलिस, ग्राउंड जीरो से स्पेशल रिपोर्ट

साथ ही, तहसीलदार ने साहिया मंडी में दुकानों और लोगों को सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील की. वहीं प्रशासन ने किराना की दुकानों पर रेट लिस्ट का भी जायजा लिया. वहीं तहसीलदार शक्ति प्रसाद उनियाल ने बताया कि साहिया बाजार में भीड़ लगने की सूचना मिली थी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर लोगों और व्यापारियों को सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए कहा गया है. वहीं निरीक्षण के दौरान चार वाहनों के चालान किए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details