विकासनगर: लॉकडाउन में प्रशासन द्वारा लोगों को आवश्यक सामग्री खरीदने की अनुमति दी गई है. जिस कारण साहिया बाजार में लोगों की भीड़ देखने को मिली. जहां सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान नहीं रखा गया. ईटीवी भारत संवाददाता ने जब इस बारे में प्रशासन के अधिकारियों से जानकारी लेनी चाही तो आनन-फानन में तहसील प्रशासन एक्टिव मोड पर आ गया.
जिसके बाद एसडीएम चकराता अपूर्वा सिंह ने तहसीलदार शक्ति प्रसाद उनियाल को निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसे लोगों और दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएं जो सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे हैं. एसडीएम अपूर्वा सिंह चकराता ने तहसीलदार शक्ति प्रसाद उनियाल को साहिया बाजार में दुकानों पर लगी भीड़ को सोशल डिस्टेंस के पालन कराने के सख्त निर्देश दिए. मौके पर पहुंचे तहसीलदार कालसी ने क्षेत्रीय पटवारी और होमगार्डो के माध्यम से भीड़ को अलग-थलग किया.