ऋषिकेश: लॉकडाउन की स्थिति में प्रशासन की टीम जरूरतमंद लोगों के पास खाद्य सामग्री बड़ी तत्परता के साथ पहुंचा रही है. इसी कड़ी में ऋषिकेश की तहसीलदार रेखा आर्य ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए दुधमुंहे बच्चों के लिए पाउडर के दूध की भी व्यवस्था की है.
नवजातों के लिए 'मां' बनीं तहसीलदार. तहसीलदार रेखा आर्य जरुरतमंदों को राशन के अलावा दुधमुंहे बच्चों के लिए दूध भी भेज रही हैं. उनके इस कदम की लोग प्रशंसा कर रहे है.
पढ़े:कोरोना वायरस: उत्तराखंड में 3 और लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, मरीजों की संख्या पहुंची 10
तहसीलदार रेखा ने बताया कि प्रशासन के द्वारा लॉकडाउन के चलते लोगों के खाने-पीने की व्यवस्था की जा रही है. जिसके चलते उन्होंने देखा कि वयस्क लोगों के खाने-पीने की व्यवस्था तो हो रही है, लेकिन दुधमुंहे बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था नहीं हो पा रही है. यही कारण है कि उन्होंने छोटे बच्चों को चिन्हित कर उनके परिजनों तक दूध पहुंचाने का जिम्मा उठाया.