ऋषिकेश:तहसीलदार रेखा आर्य इन दिनों लॉकडाउन में फंसे लोगों को घर पहुंचाने के साथ-साथ प्रवासियों को मदद उपलब्ध करा रही हैं. अपने बेटे के दूसरे जन्मदिन के मौके पर तहसीलदार रेखा आर्य ने प्रवासियों से बीच हलवा बांट कर सुख-दुख शेयर किया. इस संकट की घड़ी में बीते ढाई महीने से तहसीलदार रेखा आर्य अपने काम के जरिए लोगों को मदद उपलब्ध करा रही हैं. रेखा आर्य ने अपने दो साल के बेटे के जन्मदिन पर प्रवासियों के बीच हलवा बांटा और उनसे सुख-दुख साझा किया.
कोरोना वॉरियर्स की अनोखी पहल, बेटे के जन्मदिन पर प्रवासियों में बांटा हलवा
ऋषिकेश में कोरोना वॉरियर की भूमिका निभा रहीं तहसीलदार रेखा आर्य ने अपने बेटे के जन्मदिन पर प्रवासियों के बीच हलवा बांटा.
तहसीलदार रेखा आर्य
ये भी पढ़ें:प्रेम प्रसंग के चलते विदेशी युवक ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस
फर्ज की खातिर रेखा बीते ढाई महीने से रेखा अपने बेटे दूर रहकर ड्यूटी कर रहीं हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में अपने बेटे से बातचीत में रेखा आर्य की आंखें नम हो गईं.