ऋषिकेश: तीन मार्च यानी मंगलवार को ऋषिकेश में तहसील दिवस पर पहली बार जिलाधिकारी देहरादून आशीष श्रीवास्तव जनता दरबार लगाएंगे. जिसमें ऋषिकेश की जनता अपनी समस्याओं को तहसील दिवस के माध्यम से जिलाधिकारी के सामने रख सकेगी.
कार्यभार संभालने के बाद देहरादून जिलाधिकारी श्रीवास्तव का ऋषिकेश में ये पहला दौरा है. जिसे देखते हुए उपजिलाधिकारी प्रेमलाल ने गुरुवार को अधिकारियों और कर्मचारियों को बुलाकर तहसील परिसर का निरक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए.