ऋषिकेश:उत्तराखंड में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. पहाड़ों में लगातार बारिश हो रही है, जिससे गंगा उफान पर आती हुई दिखाई दे रही है. प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से मुनादी कर गंगा तटों के किनारे रहने वाले लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील करी है. आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए तहसील में 24×7 कंट्रोल रूम स्थापित किया है. प्रशासन ने लोगों को बढ़ते हुए गंगा के जलस्तर को देखते हुए दूरी बनाने की सलाह दी है.
उत्तराखंड में मॉनसून के दस्तक आने के बाद गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. तमाम गंगा घाट बढ़े हुए जल स्तर की वजह से जलमग्न हो गए हैं. गंगा तट किनारे रहने वाले लोग गंगा के बढ़ते हुए जलस्तर को देखकर अभी से खौफ में नजर आ रहे हैं. ऐसी स्थिति को देखते हुए तहसील प्रशासन ने नगर निगम के सहयोग से गंगा तटों के किनारे बसी बस्तियों में मुनादी कर सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है.
गंगा का जलस्तर बढ़ने से प्रशासन अलर्ट आपातकालीन नंबर जारी:ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में आपातकालीन स्थिति में जल्द से जल्द मदद पहुंचाने के लिए तहसील परिसर में एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है, जिसमें 24 घंटे कर्मचारियों की तैनाती भी की गई है. आपातकालीन स्थिति में कोई भी व्यक्ति कंट्रोल रूम में स्थापित लैंडलाइन नंबर 0135-2430199 पर फोन करके जानकारी दे सकता है.
पढ़ें-रुद्रप्रयाग: बदरीनाथ-केदारनाथ हाईवे पर दरकीं पहाड़ियां, 2 दिन में 2 की मौत, 13 घायल
तहसीलदार अमृता शर्मा ने बताया कि पुलिस और नगर निगम के कर्मचारियों को गंगा तटों के किनारे निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं. एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन को अलर्ट पर रखा गया है. मुख्य रूप से डेंजर जोन में आने वाले साहब नगर हरिपुर कला और गोहरी माफी क्षेत्र पर प्रशासन की खास नजरें बनी हुई हैं. इन तीनों क्षेत्र में रायवाला थाना पुलिस की ओर से भी मुनादी कर लोगों को गंगा से दूरी बनाने के लिए जागरूक किया गया है.