देहरादून: प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार नए पर्यटन स्थल तलाशने में जुटी हुई है. सरकार टिहरी झील को वर्ल्ड क्लास टूरिस्ट डेस्टिनेशन के तौर पर विकसित करने की तैयारी में है. इसके लिए सरकार विश्वभर में ख्याति प्राप्त डिजाइनरों से संपर्क साधने का प्रयास कर रही है. जिससे कि यह डिजाइनर टिहरी झील को एक भव्य और आकर्षक रूप दे सकें.
बता दें कि, वर्तमान में टिहरी झील में मोटर बोट इत्यादि का संचालन शुरू हो चुका है. जिसका लुफ्त उठाने के लिए हर साल हजारों की संख्या में देश-विदेश से पर्यटक पहुंच रहे हैं. टिहरी झील को वर्ल्ड क्लास टूरिस्ट डेस्टिनेशन के तौर पर विकसित किया जाना है. टिहरी झील में कई अन्य एडवेंचर एक्टिविटीज भी शुरू हो सकेंगी.