देहरादून:उत्तराखंड में साल के अंत तक संपूर्ण कोविड टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा बीजेपी शासित राज्यों में कोविड टीकाकरण को लेकर महाभियान चलाया जा रहा है. इसकी शुरुआत पीएम मोदी के जन्मदिवस के मौके पर की गई है. स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा है कि उत्तराखंड में वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाने के लिए वैक्सीन की उपलब्धता से लेकर लोगों को जागरूक करने तक के प्रयास किये जा रहे हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने मौजूदा स्थितियों और अभियान में तेजी को देखते हुए कुछ नए लक्ष्य भी तय किये हैं. स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने दावा किया है कि प्रदेश में 93 प्रतिशत से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेशन लगाया जा चुका है. सरकार का यह लक्ष्य है कि सितंबर के महीने तक पहली डोज का लक्ष्य पूरा कर लिया जाए. वहीं, दिसंबर महीने तक 18 प्लस लोगों को पूरी तरह वैक्सीनेट किया जाए.