उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बुआ के यहां घूमने आए किशोर की सड़क हादसे में मौत, पुलिस ने कार चालक को किया गिरफ्तार - ऋषिकेश में सड़क हादसा

पंजाब के लुधियाना से ऋषिकेश बुआ के यहां घूमने आए 18 साल के किशोर की सड़क हादसे में मौत हो गई. पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है.

Rishikesh
Rishikesh

By

Published : Oct 8, 2022, 4:04 PM IST

ऋषिकेश: तेज रफ्तार कार की चपेट में आए 18 साल के किशोर की उपचार के दौरान मौत हो गई. किशोर का उपचार ऋषिकेश एम्स में चल रहा था. काफी कोशिश के बाद भी डॉक्टर उसे बचा नहीं पाए. वहीं पुलिस ने कार को कब्जे में लेते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक 18 साल का अंश कालरा पुत्र राजू कालरा मूल रूप से पंजाब के लुधियाना का रहने वाला था. इन दिनों वो ऋषिकेश में अपने रिश्तेदार सुमित चोपड़ा के यहां घूमने आया हुआ था. इस दौरान वो किसी काम से स्कूटी लेकर ऋषिकेश रेलवे स्टेशन होते हुए तहसील की ओर जा रहा था. तभी तहसील की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने अचानक स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी. घटना में अंश कालरा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए एंबुलेंस से एम्स में भर्ती कराया गया. उपचार के दौरान अंश ने दम तोड़ दिया.
पढ़ें-मसूरी में दो कार खाई में गिरीं, एक युवक की मौत, 9 लोग घायल

इसके बाद सुमित चोपड़ा ने पुलिस को कार चालक के खिलाफ तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की. कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार चालक आसिफ निवासी कोटद्वार को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे न्यायालय में पेश करने के लिए भेजा गया है. कार को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.

उन्होंने बताया कि अंश की मां का पहले ही निधन हो चुका है. अंश का लालन पोषण उसकी दादी ने किया. कुछ समय पूर्व उसकी दादी भी स्वर्गवास हो गई. इसलिए मन बहलाने के लिए अंश कुछ दिन पहले पुष्कर मंदिर मार्ग स्थित अपनी बुआ के घर घूमने चला आया. अंश की मौत से पूरे घर में कोहराम मचा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details