मसूरी: पुलिस ने मसूरी मासोनिक लॉज बस स्टैंड में बिरयानी सेंटर में हुई चोरी का 4 घंटे के भीतर ही खुलासा कर दिया है. बताया जा रहा है कि एक नाबालिग किशोर द्वारा दुकान का शटर खोला गया. इसके बाद किशोर ने दुकान के अंदर रखे खाने पीने के सामान को चुरा लिया था.
मसूरी में घर पर पड़ी डांट तो भाग गया किशोर, भूख लगी तो दुकान का शटर खोलकर खाया खाना, पुलिस ने पकड़ा - मसूरी चोरी
माता पिता की डांट बच्चों से गलत काम भी करवा सकती है. मसूरी में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. 12 साल के बच्चे को घर में डांट पड़ी तो वो घर छोड़कर निकल गया. भूख लगी तो एक दुकान का शटर खोलकर खाना खा लिया. पुलिस ने किशोर को पकड़ कर माता पिता को हिदायत देकर सौंप दिया.
मसूरी पुलिस ने बताया कि नाबालिग किशोर के परिजनों द्वारा उसे डांटा गया था. डांट से नाराज होकर किशोर देर रात को घर से निकल गया. घूमते-फिरते उसे जोर की भूख लग गई थी. भूख लगने पर उसने मासोनिक लॉज बस स्टैंड स्थित बिरयानी सेंटर के शटर को साइड से खोल दिया. शटर खोलकर किशोर दुकान के अंदर घुस गया. दुकान के अंदर रखी कोल्ड ड्रिंक और अन्य समान को खाकर उसने अपनी भूख मिटाई. अपने साथ कोल्ड ड्रिंक और कुछ खाने का सामान भी ये किशोर ले गया.
घटनास्थल और आसपास लगे थे सीसीटीवी कैमरे:जिस दुकान में किशोर ने चोरी की, उस दुकान के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगे थे.सीसीटीवी कैमरों की जांच के बाद पुलिस को चोरी करने वाले किशोर का सुराग हाथ लग गया. नाबालिग किशोर को मसूरी की जीपी बैंड से पुलिस ने पकड़ लिया. इसके बाद किशोर को मसूरी कोतवाली लाया गया. कोतवाली लाकर पुलिस ने उससे पूछताछ की. पूछताछ में पता चला कि वो तो अभी सिर्फ 12 साल का है. पुलिस ने उसे आइंदा ऐसा नहीं करने की हिदायत देकर परिजनों को सौंप दिया. परिजनों को भी हिदायत दी गई है कि इस तरीके की घटना उनका बच्चा दोबारा ना करे.
ये भी पढ़ें: हरकी पैड़ी के पास चोरों ने मंदिर में किया हाथ साफ, पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर हुई वारदात