उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

AAP ने तीज कार्यक्रम का किया आयोजन, विपक्षी पार्टियों पर बोला हमला

आम आदमी पार्टी ने आगामी विधासभा चुनाव के लिए कमर कस ली है. साथ ही आप ने कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए तैयार रहने का आह्वान किया.

mussoorie
आम आदमी पार्टी ने तीज कार्यक्रम आयोजित किया

By

Published : Aug 11, 2021, 9:13 AM IST

मसूरी: आम आदमी पार्टी के द्वारा तीज कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिससे महिलाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया. इस मौके पर आप पार्टी के नेताओं ने महिलाओं को 2022 विधानसभा चुनाव के लिए एकजुट होने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि दोनों ही पार्टी कांग्रेस और भाजपा ने बारी-बारी उत्तराखंड पर राज किया है, परंतु उत्तराखंड का विकास करने के बजाय दोनों पार्टियों ने अपना विकास किया है.

कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड 21 साल का हो गया है. परंतु जिस उम्मीद को लेकर उत्तराखंड का निर्माण किया गया, वह उम्मीद पूरी नहीं हुई है. जल, जंगल जमीन को लेकर सरकार के पास कोई नीति नहीं है. जिससे पहाड़ों से पलायन लगातार जारी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश का युवा बेरोजगार घूम रहे हैं. प्रदेश कर्ज में डूब चुका है परंतु ना भाजपा और ना ही कांग्रेस द्वारा प्रदेश के विकास के लिए कुछ किया गया है.

आप पार्टी का हरियाली तीज कार्यक्रम.

पढ़ें-निजी अस्पतालों ने मरीजों को जमकर लूटा, सरकार की पहल पर वापस मिले डेढ़ करोड़ रुपए

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता आप पार्टी को तीसरे विकल्प के रूप में देख रही है. वहीं जिस तरीके से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली का विकास किया गया है, उसी तर्ज पर उत्तराखंड का विकास होगा. इस बार आप पार्टी उत्तराखंड में 56 सीटों से ज्यादा सीट हासिल कर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है और लोगों को मूलभूत सुविधाएं बिजली पानी आदि निशुल्क मुहैया कराएगी.

वहीं शहर से लेकर पहाड़ तक का विकास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं जिनका एक ही मकसद है अपना विकास करना. जनता को हमेशा से गुमराह करने का काम किया गया है. वहीं बीजेपी मात्र मुख्यमंत्री बदलने में व्यस्त हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details