मसूरी: आम आदमी पार्टी के द्वारा तीज कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिससे महिलाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया. इस मौके पर आप पार्टी के नेताओं ने महिलाओं को 2022 विधानसभा चुनाव के लिए एकजुट होने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि दोनों ही पार्टी कांग्रेस और भाजपा ने बारी-बारी उत्तराखंड पर राज किया है, परंतु उत्तराखंड का विकास करने के बजाय दोनों पार्टियों ने अपना विकास किया है.
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड 21 साल का हो गया है. परंतु जिस उम्मीद को लेकर उत्तराखंड का निर्माण किया गया, वह उम्मीद पूरी नहीं हुई है. जल, जंगल जमीन को लेकर सरकार के पास कोई नीति नहीं है. जिससे पहाड़ों से पलायन लगातार जारी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश का युवा बेरोजगार घूम रहे हैं. प्रदेश कर्ज में डूब चुका है परंतु ना भाजपा और ना ही कांग्रेस द्वारा प्रदेश के विकास के लिए कुछ किया गया है.