देहरादूनःप्रौद्योगिकी शिक्षा विभाग की ओर से आईआरडीटी ऑडिटोरियम में राजकीय पॉलिटेक्निक के मेधावी छात्र-छात्राओं और तकनीक शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान एवं अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर पॉलिटेक्निक के छात्रों ने अपने विभिन्न तकनीक मॉडलों से सबका ध्यान आकर्षित किया. कार्यक्रम में तकनीक शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने पॉलिटेक्निक के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को सम्मानित भी किया.
उत्तराखंड तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल (Uttarakhand Technical Education Minister Subodh Uniyal) ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि तकनीकी क्षेत्र में युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार प्रदान किया जा सके. इसके लिए तकनीकी शिक्षा के माध्यम से विभिन्न पॉलिटेक्निक कॉलेज समेत इंजीनियरिंग कॉलेज में लगातार रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है.
राजकीय पॉलिटेक्निक के मेधावी छात्रों का सम्मान. स्वरोजगार पैदा करने वाले इंजीनियर किए जाएंगे तैयारः इसके साथ ही प्रदेश सरकार का विशेष प्रयास है कि इन तकनीकी कॉलेज में इस प्रकार की शिक्षा को उन्नत किया जाए कि राज्य के इंजीनियर नौकरी के लिए भागें नहीं, बल्कि उनकी क्षमता को इतना प्रबल किया जाएगा कि वो प्रदेश में ही तकनीक के क्षेत्र में स्वरोजगार का सृजन करें. जिससे प्रदेश में अन्य युवाओं को भी अपने साथ रोजगार दे सकें.
ये भी पढ़ेंःपॉलीटेक्निक के छात्र ने तैयार किया विशेष टूल, 90% बिजली चोरी रोकने का किया दावा
सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्र होंगे सम्मानितःकार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी और तकनीकी शिक्षा सचिव रविनाथ रमन भी मौजूद रहे. इस मौके पर राधा रतूड़ी ने विभाग को निर्देशित किया कि जिस प्रकार से छात्र-छात्राओं की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जा रहा है, ऐसे ही हर कॉलेज में सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक छात्र-छात्रा को हर साल सम्मानित करें. जिससे शिक्षा के साथ छात्र समाज के लिए भी अपनी जिम्मेदारियों को समझें.
बारिश से वनाग्नि में मिली राहतःतकनीकी शिक्षा व वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि बारिश से वनाग्नि में काफी राहत मिली है. बीते सालों की अपेक्षा इस साल वनाग्नि की घटनाओं में कमी देखने को मिली है. इस साल वन विभाग के साथ सभी जिलों के जिलाधिकारियों, राजस्व विभाग और ग्राम पंचायतों में कमेटी बनाकर सामूहिक प्रयास वनाग्नि को रोकने के लिए किए गए. साथ ही मौसम ने भी इस बार साथ दिया है.
ये भी पढ़ेंःपॉलिटेक्निक के छात्रों ने साइबर क्राइम के प्रति छात्रों को किया जागरूक
बारिश से बदरीनाथ यात्रा हो रही प्रभावितःवहीं, बदरीनाथ यात्रा का दायित्व पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल (Cabinet Minister Subodh Uniyal) ने कहा कि ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत चल रहे कार्य पूरे नहीं हुए हैं. जिस कारण बारिश में परेशानी हो रही है, लेकिन सुरक्षा के सभी उपाय किए गए हैं. साथ ही अन्य व्यवस्थाएं धामों में पूर्णतः सुचारू हैं. यात्रियों की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जा रहा है.