उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर बांट रहीं पौष्टिक आहार, कर रहीं जागरूक - Corona Virus

विकासनगर में महिला बाल विकास परियोजना द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती एवं धात्री माताओं को टेक होम राशन के तहत पौष्टिक आहार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर घर जाकर बांटा जा रहा है. साथ ही कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूक भा किया जा रहा है.

vikas-nagar news
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवा बेमिसाल.

By

Published : Apr 7, 2020, 2:26 PM IST

विकासनगर: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रदेश में 21 दिनों का लॉक डाउन चल रहा है. गरीब, असहाय लोगों को समाजिक संगठन मदद कर रहे हैं. सोमवार को महिला बाल विकास परियोजना द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों पर कोरोना वायरस को लेकर महिलाओं को जागरूक किया गया.

महिला बाल विकास परियोजना द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती एवं धात्री माताओं को टेक होम राशन के तहत पौष्टिक आहार जैसे काला साबुत चना, झंगोरा, सूजी, आयोडीन युक्त नमक, दलिया आदि राशन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर घर जाकर वितरण किया जा रहा है. साथ ही कोरोना वायरस जैसी बीमारी से बचाव को लेकर ग्रामीण महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है. इस दौरान साहिया आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता बिंदु रानी महिलाओं को सोशल डिस्टेंस, सैनिटाइजर व साबुन से हाथ धोने के बारे में भी जागरूक कर रही है.

ये भी पढ़ें:मसूरी के जंगलों में लगी आग, वन विभाग में मचा हड़कंप

महिला एवं बाल विकास अधिकारी कालसी अंजू बडोला ने बताया की आंगनबाड़ी केंद्र हरिपुर मैं टेक होम राशन की सामग्री का वितरण घर-घर जाकर किया गया. साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण के बारे में जानकारी भी दी गई. इस दौरान कालसी ब्लॉक में जगह-जगह कोरोना वायरस से बचाव के पोस्टर भी लगाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details