उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अनाथालय में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, डॉक्टरों ने बच्चों को सिखाए स्वस्थ रहने के गुण

देहरादून में बदरीपुर के एक अनाथालय में टीम वॉरियर्स ने स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया. इसमें चिकित्सकों ने बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया.

team warriors
स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

By

Published : Dec 31, 2019, 5:19 PM IST

देहरादून: राजधानी के बदरीपुर स्थित 'अपना घर' अनाथालय में अनाथ बच्चों के लिए टीम वॉरियर्स की ओर से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में प्रशिक्षित डॉक्टर्स की टीम ने बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया. इस दौरान बच्चों के नाक, गला, कान और आंखों की जांच की गई.

स्वास्थ्य शिविर का आयोजन.

वॉरियर्स टीम ने अपना घर अनाथालय में डॉक्टरों के साथ पहुंचकर शिविर लगाकर बच्चों के स्वास्थ्य का निरीक्षण किया. वहीं, सभी बच्चों ने डॉक्टरों से नाक, गला, कान और आंखों की जांच करवाई. डॉक्टरों ने बच्चों को समझाया कि वे कैसे अपने शरीर को फिट रख सकते हैं.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंडः पहाड़ों में वरदान साबित हो रही अदरक की खेती, मुनाफे में किसान

इस मौके पर बीजेपी युवा मोर्चा की सहमीडिया प्रभारी नेहा जोशी ने टीम वॉरियर्स को बधाई देते हुए कहा कि युवाओं का ये अच्छा प्रयास है. इस शिविर से ये भी सन्देश गया है कि युवाओं को समाज में कुछ अलग करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details